Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नहीं मिलेगी आपकी ट्रेन, 300 गाड़ियों को किया जाएगा शिफ्ट

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस साल के अंत तक काम शुरु किया जाएगा.

Latest News
article-main

New Delhi Railway Station (Photo - AI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2023 के बजट में घोषणा की गई थी. पिछले साल फरवरी में निर्माण कार्य शुरू किया जाना था लेकिन अभी तक इसका टेंडर नहीं हो सका है. कई बार टेंडर निकाले जाने के बाद भी अभी तक सबकुछ फाइनल नहीं हो पाया है. इसके पीछे कई तरह की वजहें बताई जा रही हैं. जिमसें एक मुख्य कारण यह भी है कि निर्माण कार्य के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली 300 ट्रेनों को कैसे मैनेज किया जाए. जिसको लेकर रेलवे एक योजना बना रही है, जिसके तहत 300 ट्रेनों को किसी और स्टेशन से चलाया जाए. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही टेंडर फाइनल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक काम शुरु किया जाएगा. रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को बदलने में करीब चार साल का समय लग सकता है. ऐसे में देखा जाए तो अगर यह काम 2024 के आखिरी में शुरु हो जाता है तो 2029 की शुरुआत तक विश्वस्तरीय  रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Noida Girls Fight: रील पर कमेंट को लेकर नोएडा में बवाल, 4 लड़कियों ने सड़क पर चलाए लात-जूते 


कहां से चलेंगी 300 ट्रेनें?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के दौरान प्रतिदिन चलने वाली लगभग 300 ट्रेनें को किसी और स्टेशन से चलाने पर योजना बन रही है. बताया जा रहा है कि इन 300 ट्रेनों से करीब 6 लाख यात्री सफर करते हैं. ऐसे में लोगों को किसी तरह की समयसा न हो, इसके लिए इन 300 ट्रेनों को आनंद विहार, निजामुद्दीन, शाहदरा, दिल्ली कैंट, सराय रोहिल्ला और गाजियाबाद शिफ्ट किए जाने की योजना बनाई जा रही है. जानकारी के अनुसार, यूपी, बंगाल और बिहार जाने वाली ट्रेनों को को आनंद विहार से चला सकते हैं. सराय रोहिल्ला स्टेशन से पंजाब, हरियाणा जाने वाली गाड़ियों को शिफ्ट किया जा सकता है. दिल्ली कैंट और निजामुद्दीन से राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की तरफ चलने वाली गाड़ियों को चलाया जा सकता है. कुछ गाड़ियों को गाजियाबाद से भी चलाया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें: DNA Top News: कर्नाटक में पीएम मोदी की रैली, छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, पढ़ें सुबह की टॉप 5 खबरें


इतने करोड़ है निर्माण लागत

 केंद्रीय मंत्रिमंडल समिति ने पुनर्विकास योजना को सितंबर, 2022 में मंजूरी दी थी. इसके लिए 4700 करोड़ रुपये अनुमानित निर्माण लागत रखी गई.  इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मॉडल पर काम कराने का निर्णय लिया गया है. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित गुंबद के आकार वाली स्टेशन की नई इमारत बनेगी, जिसमें दो-आगमन और दो-प्रस्थान होंगे. रेलवे कार्यालय, रेलवे क्वाॅर्टर और सहायक रेलवे कार्यालय बनाए जाएंगे. इसके साथ ही वाणिज्यिक कार्यालय, होटल और आवासीय परिसर विकसित किए जाएंगे. स्टेशन के दोनों तरफ दो मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, 40 मंजिल के ऊंचे ट्विन टावर और पैदल यात्रियों के लिए अलग मार्ग, साइकिल ट्रैक, ग्रीन ट्रैक बनाए जाएंगे.  

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement