Apr 29, 2024, 09:39 AM IST

'हॉलीवुड से बॉलीवुड तक', कॉल सेंटर में काम कर चुके हैं ये 7 सेलेब्स

Jyoti Verma

ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले कई एक्टर्स अलग तरह की जॉब किया करते थे, ताकि वो साथ-साथ अपनी पढ़ाई के लिए बिल्स पे कर सकें. 

इस लिस्ट में कई हॉलीवुड और बॉलीवुड एक्टर्स के नाम शामिल हैं, जो कॉल सेंटर में काम करते थे. आइये जानते हैं इस बारे में.

फास्ट एंड फ्यूरियस एक्टर विन डीजल फिल्मों से पहले एक टेलीमार्केटर बन गए और कॉल्स पर चीजें बेचा करते थे. 

अली फजल भी अपनी कॉलेज फीस भरने के लिए कॉल सेंटर में जॉब करते थे. 

फिल्मों में आने से पहले हॉलीवुड एक्टर ​​जॉनी डेप एक टेलीमार्केटर के तौर पर काम करते थे और अपने बिल्स पे करने के लिए पेन बेचा करते थे. 

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे का नाम भी इसमें शामिल है. उन्होंने कई अलग तरह की जॉब की हैं, जिसमें से कॉल सेंटर की जॉब भी शामिल है. 

टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने से पहले हिना खान कॉल सेंटर में काम कर चुकी हैं, जहां पर वह 45 हजार रुपये इंसेंटिव के साथ सैलरी पाती थीं. 

एक्टर विजय वर्मा भी बॉलीवुड में आने से पहले कॉल सेंटर में जॉब कर चुके हैं. 

रैपर बनने से पहले निक्की मिनाज एक टेलीफोन कंपनी के लिए कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर काम करती थीं.